Gujarati School Girl के Viral Video से इंटरनेट पिघल गया है| Rant Against Schools | Arun Bothra

2019-11-14 1

#SmallGujaratiKid #Viralvideo #schoolandteachers #Gujaratigirl #SchoolFrustration

सोशल मीडिया पर एक बच्ची का वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो रोजाना स्कूल जाने के मुद्दे पर अपने गुस्से का इजहार करती हुईं नजर आ रही हैं। बच्ची ने सुबह-सुबह उठने, स्कूल के लिए तैयार होने से लेकर स्कूल में होने वाली पढ़ाई को लेकर जमकर नाराजगी जताई। गुजराती में बोलते हुए बच्ची ने एक के बाद स्कूल में होने वाली क्लासेज पर टिप्पणी की है। इतना ही नहीं बच्ची ने स्कूल जाने का सिस्टम बनाने वालों को अपने ही अंदाज में सजा देने की भी बात कही है।